खजुराहो(ईन्यूज़ एमपी)- पर्यटन स्थल खजुराहो के एयरपोर्ट पर केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल - इकाई पदस्थ है , भारत सरकार की विशेष मुहिम स्वच्छता को अपनाना एवं स्वच्छता के प्रति स्वयं एवं दूसरों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता जागरूक रैली निकाली गई । स्वच्छता जागरूक रैली के साथ CISF के कमाडेंट राजेन्द्र कुमार चुरिया के नेतृत्व में जवानों ने खजुराहो बस स्टैंड पर मौजूद गंदगी को साफ करके , नगर को स्वक्छता का संदेश दिया, और खजुराहो एयरपोर्ट की सुरक्षा में ड्यूटी पर पुनः तैनात हो गए| 15 सितंबर आए 2 अक्टूबर तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने का एक छोटा सा प्रयास है। खजुराहो CISF का यह स्वच्छता अभियान बार्ड , बस स्टैंड , कॉलोनीयों , सार्वजनिक स्थल , अस्पताल में जारी रहेगा और लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा ।