enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश यातायात नियमों की जानकारी देने के लिये निकाली गई जागरूता रैली

यातायात नियमों की जानकारी देने के लिये निकाली गई जागरूता रैली

शहडोल(ईन्यूज़ एमपी)- जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के. सिंह के निर्देशन एवं मुख्य न्यायिक मजिस्टेट आर.प्रजापति के निर्देशन में आज शहडोल नगर में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के वालेंटियर द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई तथा लोगों को पुष्प भेंट कर यातायात नियमों के पालन के लिए अनुरोध किया गया। भारत में ट्राफिक नियमों के उल्लंघन और उनसे होने वाले दुर्घटनाओं से काफी संख्या में मौते होती है। जीवन अनमोल है और हमारी सुरक्षा हमारे अपने हाथों में है। यातायात नियमों का पालन कर हम ना केवल अपनी सुरक्षा करते हैं बल्कि अपने आप को एक अनुशासित, सभ्य और जिम्मेदार नागरिक के रूप में समाज में प्रस्तुत करते हैं। बाईक चलाते समय हेलमेट पहनना, कार चलाते समय सीट बेल्ट बांधना, ट्राफिक सिग्नल का पालन करना ये हमारे कर्तव्य हैं जो हमें दुर्घटनाओं से बचाते हैं।

लोग यातायात नियमों का पालन करें इसी उद्देश्य से इस जागरूकता रैली का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया। इस रैली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी, विद्यालयीन छात्र तथा ट्रैफिक विभाग की ओर से विशेष सहयोग रहा|

Share:

Leave a Comment