भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- अनुसूचित जाति पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना, अनुसूचित जाति प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना (कक्षा 9वी एवं 10वीं) और सफाई कार्य जोखिम पूर्ण कार्यों में संलग्न परिवारों के बच्चों के लिए संचालित प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति का भुगतान आधार आधारित बैंक खातों के माध्यम से ही किया जाएगा। सभी शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय एवं शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यों को निर्देश दिए है कि उक्त छात्रवृत्ति की राशि आधार लिंक खातों के माध्यम से ही वितरण करने के निर्देश भारत सरकार द्वारा दिए गए है। वर्ष 2017-18 में समग्र छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 के निर्धारित आवेदन पत्रों के आधार नम्बर और आधार आधारित बैंक खाते अनिवार्य किए जाने हेतु पोर्टल में संशोधन किया गया है। यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आधार आधारित बैंक खाता आवश्यक होगा।