रीवा(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेश में 5 गौ-अभ्यारण्य बनाये जायेंगे, जिनमें से एक विंध्य क्षेत्र में बनेगा। प्रदेश का पहला गौ-अभ्यारण्य आगर जिले के सुसनेर में बनकर लगभग तैयार है। पशु-पालन मंत्री अंतर सिंह आर्य ने रीवा में लक्ष्मण बाग गौशाला में गौवंश जन-जागरण अभियान का शुभारंभ करते हुए यह जानकारी दी। श्री आर्य ने कहा कि रीवा के बसामन मामा में भी शीघ्र ही गौशाला का शुभारंभ होगा। उन्होंने लक्ष्मण बाग गौशाला के विकास के लिये 7 लाख रुपये देने की घोषणा की। गौ-संवर्धन एवं पशु-पालन बोर्ड के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने इस अवसर पर बताया कि प्रदेश में बेसहारा गायों के संरक्षण और गौशालाओं को आत्म-निर्भर बनाने के प्रयास जारी हैं। प्रदेश में 545 गौशालाएँ क्रियाशील हैं। इनमें से 56 में अनुसंधानात्मक कार्य भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में 40 प्रतिशत दुधारु गाय रखकर उन्हें स्वावलंबी बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्र, महापौर ममता गुप्ता, गौशाला संचालन समिति एवं जिला गौ-संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष राजेश पाण्डे, संचालक पशुपालन रोकड़े और गौ-सेवक उपस्थित थे।