भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे विंध्य सहित प्रदेश के 40 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों के कर्ज और बिजली के बिल तत्काल माफ करें। श्री सिंह ने कहा कि इन जिलों में व्याप्त सूखे के कारण किसान परेशान है और वे संकट का सामना कर रहे हैं। भावुक होकर किसान कोई अप्रिय कदम न उठाएं इसलिए सरकार तत्काल उन्हें राहत देने का ऐलान करें। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि यूपीए सरकार के समय इस तरह की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल केन्द्र से किसानों को राहत देने के लिए राशि की मांग करती थी लेकिन एक माह गुजर जाने के बाद भी सरकार ने मौन धारण कर रखा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केन्द्र सरकार से राहत लेने की हिम्मत जुटाएं। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि विंध्य दौरे के पहले वे जब मंदसौर गए थे, तब उन्होंने जगह-जगह पर सूखे की मार झेल रहे किसानों से चर्चा की। कर्ज के बोझ से दबे ये किसान इस आपदा को झेलने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि सीधी, सतना, शहडोल, अनूपपुर और उमरिया में सूखे के कारण बहुत गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। सरकार अभी तक सिर्फ बैठक कर रही है और मंत्रियों को निर्देश दे रही है कि वे दौरे कर मीडिया के सामने सरकार का पक्ष रखें, लेकिन अभी तक सरकार ने सूखे प्रभावित क्षेत्रों के लिए न कोई रणनीति बनाई और न ही किसी प्रकार की राहत देने का एलान किया है। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों के कर्ज को लेकर समाधान योजना जो बनाई थी वह आज भी फाइलों में कैद है। को-ओपरेटिव कई जगह पर प्याज खरीदी के भुगतान भी किसानों को नहीं हुए हैं। मुख्यमंत्री ने भावांतर योजना का उदघाटन तो कर दिया लेकिन हड़ताल के कारण किसानों के पंजीयन नहीं हो पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में यह आपदा किसानों पर कहर बन गई है। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान हितैषी है तो ऐसी स्थिति में सबसे पहले वे किसानों का कर्ज माफ करते हुए प्रदेश के 40 जिलों को तत्काल सूखाग्रस्त घोषित करें। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार के समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजनीति करने का कोई मौका नहीं छोड़ते लेकिन मई 2014 के बाद मुख्यमंत्री अब दिल्ली की तरफ मुंह करके भी नहीं सोते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि उस समय ऐसे किसी भी हालात के पैदा होने पर वे नजरीकी आकंलन के आधार पर 2 से 5 हजार करोड़ तक की राहत देने की मांग केन्द्र सरकार से करते थे। श्री सिंह ने कहा कि जब से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से उन्होंने प्रदेश के हितों को केन्द्र सामने गिरवी रख दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, नंरसिंहपुर, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, अलीराजपुर, देवास, शाजापुर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, हरदा, बैतूल और होशंगाबाद में अल्पवर्षा के कारण किसान बोनी भी नहीं कर पाए हैं।