इंदौर(ईन्यूज़ एमपी)- मप्र लोकसेवा आयोग द्वारा ली गई राज्यसेवा परीक्षा-2017 के रिजल्ट में हो रही देरी पर उम्मीदवारों की सांसें अंटकी हुई हैं।मुख्य परीक्षा के तीन महीने बाद भी रिजल्ट के पते नहीं है तथा MPPSC की कांपियां जलने की एक खबर ने इन उम्मीदवारों के दिलों की धड़कन और बढ़ा दी हैं| इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हुए संदेश पर अभ्यर्थियों ने भी भरोसा भी कर लिया है। यह खबर इतनी तेजी से फ़ैली की पीएससी को इस खबर का खंडन करना पड़ा| MPPSC ने इस घटना से इनकार करते हुए इसे कोरी अफवाह करार दिया है। हालांकि रिजल्ट की तारीख अब भी स्पष्ट नहीं है। बता दें पीएससी द्वारा राज्यसेवा परीक्षा के जरिए डिप्टी कलेक्टर से लेकर डीएसपी, नायब तहसीलदार व तमाम प्रशासनिक सेवाओं के पदों पर नियुक्तियां दी जाती है।