enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 3 बच्चों संग महिला ने लगायी आग, बच्चों की दर्दनाक मौत, महिला गंभीर

3 बच्चों संग महिला ने लगायी आग, बच्चों की दर्दनाक मौत, महिला गंभीर

दमोह(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के मोसिरपुरा गांव में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ आग लगा ली। घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि गंभीर हालत में महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार घरेलू विवाद के चलते महिला ने अपने तीनों बच्चों समेत स्वयं पर करोसिन डालकर आग लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार सहित आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया तथा इसके जानकरी पुलिस और एंबुलेंस को दी गई। जिसके बाद सभी को अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया जबकी महिला गंभीर है जिसका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है|

Share:

Leave a Comment