भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- अब मध्यप्रदेश में रेत खनन का काम ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराया जायेगा। ग्राम पंचायतें तय करेंगी कि उनकी ग्राम पंचायत में कहॉ-कहॉ और कितना खनन होना है। खनन की अनुमति वे ही देंगी तथा प्राप्त रायल्टी भी ग्राम पंचायत के विकास कार्यो पर खर्च की जायेगी। यह घोषणा आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले के सिलवानी तहसील मुख्यालय पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत दावों के भुगतान का प्रमाण पत्र वितरित करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में की। उन्होंने कहा कि इसके लिए विस्तृत नियम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसे शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए गंभीर प्रयास किए हैं। किसानों को राहत देने के लिए उड़द, मूंग, तुअर खरीदी के लिए समर्थन मूल्य तय कर दिये गये हैं। श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उत्पादन लागत घटाने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं।