enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सुनहरा मौका:- नर्स पदों पर भर्ती के लिये साक्षात्कार 18 सितम्बर को

सुनहरा मौका:- नर्स पदों पर भर्ती के लिये साक्षात्कार 18 सितम्बर को

उज्जैन(ईन्यूज़ एमपी)-आगामी 18 सितम्बर को विशेष महिला रिक्रूटमेंट फॉर नर्सिंग का आयोजन किया जायेगा। मॉडल कैरियर सेन्टर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में इस भर्ती शिविर का आयोजन 153 महाश्वेता नगर उज्जैन स्थित जिला रोजगार कार्यालय में होगा। प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित इस शिविर में दिल्ली तथा आसपास के क्षेत्र में नर्स एवं नर्स सहायक के सौ से अधिक पदों पर भर्ती के लिये साक्षात्कार लिये जायेंगे।

उप संचालक रोजगार श्री मनोज अग्निहोत्री ने बताया कि साक्षात्कार में बीएससी नर्सिंग, एएनएम तथा जीएनएम परीक्षा उत्तीर्ण 20 से 40 वर्ष की आयु की महिला आवेदक सम्मिलित हो सकती हैं। नर्स पद के लिये सेलरी पैकेज कार्य अनुभव अनुसार 15 से 30 हजार रूपये मासिक हो सकता है। आवास एवं भोजन की व्यवस्था भी रहेगी। आवेदक को शैक्षणिक प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड लाना आवश्यक है।

Share:

Leave a Comment