enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कमिश्नर ने किया स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण

कमिश्नर ने किया स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण

शहडोल(ईन्यूज़ एमपी)- कमिश्नर शहडोल संभाग बी.एम.शर्मा और कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने को बुढ़ार विकास खण्ड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में समुचित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये तथा आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज बच्चों को समुचित संदर्भ सेवाएं और पोषण आहार मुहैया कराने के भी निर्देश दिये। कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि क्षेत्र से कुपोषण मिटाने के लिये आंगनबाड़ी केंद्र आदर्श स्थापित करें। उन्होने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खुलना चाहिए, आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों और किशोरी बालिकाओं को संदर्भ सेवाएं और पोषण आहार मिलना चाहिए। कमिश्नर ने आंगनबाड़ी केंद्र जैतपुर के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका से बच्चों को दिये जा रहे पोषण आहार के संबंध में जानकारी ली।

इसके अलावा कमिश्नर ने बुढ़ार विकास खण्ड के विभिन्न शालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने छात्र-छात्राओं से रूबरू होकर चर्चा की, चर्चा के दौरान कमिश्नर ने छात्र-छात्राओं से निःशुल्क किताबें, मध्यान्ह भोजन, गणवेश, निःशुल्क सायकल वितरण योजना के संबंध में जानकारी ली। स्कूली छात्र-छात्राओं ने कमिश्नर को बताया कि उन्हें निःशुल्क किताबें, गणवेश एवं सायकिलें प्राप्त हो चुकी हैं। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर और कलेक्टर मुकेश शुक्ल ने माध्यमिक शाला जैतपुर, हायर सेकेण्ड्री स्कूल जैतपुर का निरीक्षण किया। हायर सेकेण्ड्री स्कूल जैतपुर के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर को छात्राओं ने बताया कि स्कूल में फिजिक्स और केमेस्ट्री के शिक्षक नहीं है, जिसके कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिस पर कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देश दिये कि छात्राओं के लिये तत्काल उक्त विषयों के अतिथि शिक्षकों को नियुक्त किया जाये।

Share:

Leave a Comment