शहडोल(ईन्यूज़ एमपी)- कमिश्नर शहडोल संभाग बी.एम.शर्मा और कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने ग्राम पंचायत पतेराटोला में उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की, चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने कमिश्नर को बताया कि उन्हें निर्धारित दरों पर उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न प्राप्त हो रहा हैं। इस दौरान कमिश्नर और कलेक्टर मुकेश शुक्ल ने उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया का अवलोकन किया तथा नापतौल के उपकरणों का अवलोकन किया तथा खाद्यान्न भण्डारण कक्ष का निरीक्षण कर गेहूं और चावल का अवलोकन किया।