दमोह(ईन्यूज़ एमपी)- ताजी हवा से अच्छा कुछ नहीं, एक हवा 100 दवा। अच्छा वातावरण स्वास्थ्य के लिये बेहतर होता है यह बात प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने दमोह में निर्माण कार्यों के भूमिपूजन में कही। वित्तमंत्री जयंत कुमार मलैया ने कहा प्रधानमंत्री की पहल पर आज पूरा देश तेजी से बदल रहा है, देश के सभी प्रदेशों, शहरों-कस्बों में स्वच्छता पर काम हो रहा है। उन्होंने अपने केरल और अन्य प्रदेशों के अपने अनुभवों को साझा करते हुये कहा मध्यप्रदेश के शहर पहले इंदौर, भोपाल के साथ कुछ शहरों का नाम होता था, अब सभी शहर स्वच्छता की ओर अब्बल हैं। श्री मलैया ने कहा दमोह शहर में काफी कार्य हुये सड़कें, नाली बनी है और बन भी रही हैं।उन्होंने कहा दमोह मे पेयजल की अच्छी व्यवस्था हो गई है, 47 करोड़ की जुझार घाट परियोजना ने यहां की तस्वीर बदल दी है, यहां आधुनिक फिल्टर प्लांट और पेयजल आपूर्ति के लिये टंकियां बनाई गई। अब 27 करोड़ की लागत से पूरे शहर में पाइप लाइन बिछाई जा रही है, एक वर्ष के भीतर कार्य पूरा करने एजेंसी से कहा गया है। पाइप लाइन कार्य से सड़कों को छति होगी, उन्हें शीघ्र बनवाया जायेगा। सभी घरों में मीटर लगेंगे और सुलभ जल आपूर्ति होगी।