अनुपपुर(ईन्यूज़ एमपी) मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केन्द्रों के दिशा-निर्देशों के तहत मौजूदा शिक्षण सत्र में भी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में 26 से 28 अक्टूबर तक प्रतिभा पर्व का आयोजन होगा। प्रतिभा पर्व के तहत पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों को परखा जायेगा। प्रतिभा पर्व के तहत 26 व 27 अक्टूबर को जिला स्तर से नियुक्त मूल्यांकनकर्ता द्वारा शालेय व्यवस्था संचालन की स्थिति व बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों का जायजा लिया जायेगा। साथ ही शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिये आगामी कार्ययोजना बनाने के प्रयास होंगे। प्रतिभा पर्व के तीसरे दिन यानि 28 अक्टूबर को बाल सभा का आयोजन होगा। प्रतिभा पर्व से पहले सभी शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में कार्यरत शिक्षक कक्षावार एवं विषयवार निर्धारित पाठ्यक्रम समय-सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रतिभा पर्व मूल्यांकन की अवधि में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति भी सुनिश्चित करनी होगी।