enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लड़का -लड़की शादी करने पहुंचे कोर्ट,प्रेम के बीच नायिका के परिजन दीवार बनकर पहुंचे

लड़का -लड़की शादी करने पहुंचे कोर्ट,प्रेम के बीच नायिका के परिजन दीवार बनकर पहुंचे

जबलपुर(ईन्यूज़ एमपी) लड़का-लड़की का विवाह रुकवाने युवती की मां अन्य परिजनों के साथ पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया। लड़की की मां ने यह कहते हुए आपत्ति दर्ज करवाई की लड़का दिखने में अच्छा नहीं है। काफी देर तक चले हाईवोल्टेज ड्रामे का अंत भी आखिर रुपहले पर्दे पर पेश होने वाली अनगिनत लव स्टोरी की तरह ही हुआ, जब मैरेज रजिस्ट्रार ने दो प्रेमियों के प्रेम को सरकारी मान्यता देते हुए उनकी शादी पर मुहर लगा दी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कछयाना मोहल्ला द्वारका नगर निवासी 23 वर्षीय साहिल जेठवानी और लालमाटी निवासी 20 वर्षीय निशा धमोजा ने अपर कलेक्टर कोर्ट में शादी का आवेदन दिया था।आवेदन स्वीकृत होने के बाद नियमानुसार लड़का व लड़की के परिजनों काे दावे आपत्ति पेश करने के लिए नोटिस भेजा गया। प्रेमियों की शादी में लड़के के परिजन तो उसके फैसले से सहमत थे, लेकिन लड़की के परिजनों ने विवाह पर आपत्ति दर्ज करवा दी।लड़की की मां ने कई बार एडीएम कोर्ट पहुंचकर शादी रुकवाने की कोशिश की। युवती की मां का कहना था कि वह अपनी बेटी की शादी साहिल से इसलिए नहीं कराना चाहती, क्योंकि वह दिखने में अच्छा नहीं है।
इसी तर्क के साथ युवती की मां ने मंगलवार को भी शादी रुकवाने की कोशिश की। आखिरकार लड़का और लड़की की अापसी रजामंदी और दोनों के बालिग होने के कारण एडीएम आनंद कोपरिहा ने उनकी शादी पर मुहर लगा दी।

Share:

Leave a Comment