भोपाल [ईन्यूज़ एमपी ]देश बिदेश सहित प्रदेश में हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन है और हर कोई इससे फोटोग्राफी भी करता ही है। लेकिन वे इन फोटोग्राफ्स को कहीं एग्जीबिट नहीं कर पाते। ऐसे में स्मार्टफोन फोटोग्राफी के पैशनेट के लिए 14 सितंबर से स्वराज भवन में एक एग्जीबिशन आयोजित होने जा रही है। जिसमें मोबाइल से खींचे गए फोटोग्राफ्स डिस्प्ले किए जाएंगे। 17 सितंबर तक चलने वाली इस एग्जीबिशन के लिए लंदन, कनाडा, दुबई से लेकर भारत के कश्मीर, लेह-लद्दाख, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और नार्थ-ईस्ट के राज्यों से एंट्रीज आई हैं। लगभग 52 एंट्रीज की 71 फोटो सिलेक्ट किया गया है। स्ट्रेस बस्टर है स्मार्टफोन फोटोग्राफी मोबाइल फोटोग्राफर एक्सपर्ट नितेश नागेश का कहना है कि मोबाइल फोटोग्राफी प्रोफेशनल्स के बीच स्ट्रेस बस्टर का काम कर रही है। वे तस्वीरें खींचकर उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं, लेकिन ऐसा कोई मंच नहीं था, जहां उन्हें अपनी क्रिएटिविटी पर रियल फीडबैक मिले। यह प्रदर्शर्नी इस तरह के स्मार्ट फोटोग्राफर्स के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। जहां जूरी उन्हें टेक्निकल पैरामीटर पर जज करे और फिर वे इसे हॉबी के रूप में अपनाकर इस फील्ड में एक्सप्लोर कर सकें। इस ग्रुप के को-फाउंडर मोरध्वज तिवारी आर्ट टीचर और पूजा देशमुख ग्राफिक्स डिजाइनर हैं। यह हैं पैरामीटर्स मोबाइल की तस्वीरों में फोटो नॉन-एडिटेड, 3.5 एमबी से बड़ा (प्रिंटिंग क्वालिटी के लिए), क्लेरिटी, डेप्थ, एंगल को देखा जाता है।