भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत दे दिए हैं। मंगलवार को उन्होंने कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक में कहा कि कुछ नए मंत्री बनेंगे और कुछ कम भी हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने यह संकेत तब दिए, जब राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने मुख्यमंत्री से अपने जिले का प्रभार बदलने की बात की तो मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी ऐसा नहीं होगा, क्योंकि कुछ नए मंत्री बनेंगे और कुछ हट भी सकते हैं।इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्री अगले सोमवार व मंगलवार को अपने-अपने प्रभार वाले जिले में जाएंगे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अफसरों के साथ अल्प वर्षा के कारण बन रहे हालात पर चर्चा करेंगे। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल विस्तार प्रदेश भाजपा की कोर ग्रुप की अनुशंसा पर होगा। जिसकी बैठक 16 सितंबर को होने वाली है। कोर ग्रुप में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा होगी। इस दौरान मंत्रियों के परफार्मेंस और फीडबैक के आधार पर तय किया जाएगा कि कौन मंत्री शिवराज कैबिनेट से बाहर होगा और किन विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। गौरतलब है कि भोपाल प्रवास के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई में हुई प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक में यह फैसला हो चुका है कि सरकार-संगठन के महत्वपूर्ण फैसले कोर ग्रुप में ही होंगे।