भोपाल (ईन्यूज़ एमपी) प्रदेश के राज्य के कई हिस्सों में मौसम साफ रहा। हालांकि बीच-बीच में बादल भी छाए और धूप भी खिली रही। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले दो-तीन दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। बीते 24 घंटों में भोपाल में 30 मिलीमीटर और इंदौर में 45.5 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा जबलपुर, शहडोल, ग्वालियर संभागों में कई स्थानों पर बारिश हुई।वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एसके नायक ने बताया कि प्रदेश में एक साथ दो ट्रफ लाइन आ रही हैं। एक बारिश के लिए जरूरी मानी जाने वाली ट्रफ लाइन मप्र की ओर है। वहीं, झारखंड से भी एक और ट्रफ लाइन मप्र की ओर बनी हुई है। इस कारण भोपाल के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बारिश हुई।