enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ये फंगल इंफेक्शन खतरनाक, दवा भी बेअसर,डाक्टर परेशान

ये फंगल इंफेक्शन खतरनाक, दवा भी बेअसर,डाक्टर परेशान

इंदौर(ईन्यूज़ एमपी ) जिले में रिकरंट डर्मेटोफायटोसिस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। इस तरह का फंगल इंफेक्शन है। डॉक्टर्स के पास पहुंचने वाले हर दिन 70में से 50 मरीज इस बिमारी पीड़ित हैं। एमवाय में भी रोजाना 300 से ज्यादा मरीज इसी बीमारी के आ रहे हैं। यह बीमारी अब इन्दोर में ज्यादा आक्रामक होकर लौटी है। इस पर दवाओं का असर भी कम हो रहा है।डॉक्टरों को इलाज का समय और दवाओं का डोज दोगुना करना पड़ा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे निबटने के लिए नई दवाओं की जरूरत है। डॉक्टरों की राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस में भी यह फंगल इंफेक्शन बहस का मुद्दा है। इसकी रेमेडी को लेकर देशभर के डॉक्टर परेशान हैं।तीन से चार महीने लग रहे ठीक होने में- शहर के डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि पहले इसका एक महीने से कम समय में इलाज हो जाता था, लेकिन अब तीन से चार महीने लग रहे हैं। उदाहरण के तौर पर पहले 250 एमजी की टेबलेट में काम हो जाता था, लेकिन अब 500 एमजी की दवा देना पड़ रही है।

Share:

Leave a Comment