enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अवर्षा की स्थिति में भी किसान की आय नहीं घटेगी बनी कार्ययोजना सिंचाई के लिये जल की उपलब्धता का आंकलन कर किसानों को बताएं - मुख्यमंत्री

अवर्षा की स्थिति में भी किसान की आय नहीं घटेगी बनी कार्ययोजना सिंचाई के लिये जल की उपलब्धता का आंकलन कर किसानों को बताएं - मुख्यमंत्री

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहते पानी को रोकने के लिये 15 सितम्बर से अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अवर्षा की स्थिति में किसानों की आय घटे नहीं, इसके लिये कार्य-योजना बनाने स्वच्छता पखवाड़ा मनाने, और अवर्षा की स्थिति अनुसार रबी फसल की तैयारियां करवाने के लिये कहा है। प्रभारी मंत्रियों से कहा है कि 15 से 20 सितम्बर के मध्य प्रभार वाले जिले में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सिंचाई के लिये जल की उपलब्धता का आकलन करें। उपलब्ध जल के आधार पर सिंचाई की आकस्मिक कार्य योजना बनवाएं तथा किसानों को उससे अवगत कराने के प्रभावी प्रबंध करेंमुख्मंत्री आज मंत्रालय में मंत्रिपरिषद बैठक उपरांत मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ अल्पवर्षा की स्थिति से निपटने की आकस्मिक कार्य योजना की समीक्षा कर रहे थे। कृषि, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पशुपालन सहकारिता और नगरीय प्रशासन विभागों द्वारा अल्पवर्षा के दृष्टिगत तैयारियों की कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण दिया। बताया गया है कि मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल के सभी सदस्य पानी रोकने के लिये जनजागृति के प्रयासों में सक्रिय भागीदारी करेंगे। बोरी बंधान बनावाएंगे।

Share:

Leave a Comment