enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश महिला नेता केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के सामने जमीन में बैठकर लगाई गुहार

महिला नेता केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के सामने जमीन में बैठकर लगाई गुहार

ग्वालियर(ईन्यूज़ एमपी)केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मिलने के लिए शिवपुरी की जिला पंचायत संदस्य रामकली चौधरी ने दिल्ली मिलने पहुंची उन्हें अपने इलाके में कम बारिश के कारण किसानों की समस्याओं के बारे में बताया। इस दौरान रामकली जमीन में बैठी रहीं और केन्द्रीय मंत्री तोमर सोफे पर बैठकर उनकी बात सुनते रहे। रामकली चौधरी ने यह फोटो फेसबुक पर शेयर किया तो वायरल हो गया।केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ग्वालियर के सांसद भी हैं । शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील उनके ही संसदीय क्षेत्र में आती है। सोमवार को पोहरी की भाजपा नेता रामकली चौधरी उनसे मिलने दिल्ली पहुंची।-दिल्ली में वे उनके बंगले पर पहुंची और जमीन पर ही बैठकर अपने इलाके में अल्प बारिश की जानकारी देने लगीं। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री तोमर सोफे पर ही बैठे रहे। उन्होंने एक महिला के लिए कुर्सी पर बैठने का इशारा भी नहीं किया।

Share:

Leave a Comment