जबलपुर [ईन्यूज़ एमपी ].एक्शन हॉस्पिटल में, एक मरीज के शव को बंधक बनाने का मामला कलेक्टर तक पहुंच गया है। सीएमएचओ ने सोमवार को कलेक्टर को कमेटी की जांच रिपोर्ट सौँप दिया है। तीन सदस्यीय कमेटी ने अस्पताल के निरीक्षण व दस्तावेजों के परीक्षण के बाद, करीब पांच दिन पहले सीएमएचओ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। इसके बाद एक-एक कर पहले समिति सदस्य अवकाश पर जाने लगे थे और अंत में सीएमएचओ कार्यालय का बाबू ही छुट्टी पर चला गया था। उसके बाद दो दिन का अवकाश पड़ गया। कलेक्टर ने कहा जरुर था कि हर हाल में शनिवार को रिपोर्ट तलब कर ली जाएगी, लेकिन रिपोर्ट सोमवार को ही उनकी टेबल पर पहुंची। क्या है पूरा ममला एक्शन हॉस्पिटल में रामपाल कोल निवासी दलको कोठार के शव को रुपयों के लिए बंधक बनाने का मामला सामने आने पर कलेक्टर के निर्देश पर सीएमचओ ने तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया था। इस टीम में ब्यौहारी बीएमओ डॉ.राजेश मिश्रा, बुढ़ार बीएमओ डॉ.सचिन खारखुर व रूजोपचार प्रभारी राकेेश श्रीवास्तव को शामिल किया गया था।जांच टीम ने दो बार एक्शन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था। हॉस्पिटल के पहले निरीक्षण में तो स्वयं सीएमएचओ भी गए थे। इसके अलावा टीम के सदस्यों ने मृतक के परिजनों एवं अस्पताल के डॉक्टर के बयान भी लिये थे।