भोपाल [ई न्यूज़ एमपी ] मध्य प्रदेश के सागर की निधि दुबे भी आर्मी ऑफिसर बन गई हैं। निधि के पति मुकेश सेना में नायक थे। साल 2009 में जब मुकेश दुबे का निधन हुआ उस समय निधि की उम्र महज 21 साल थीं और वह चार महीने की गर्भ से थी। पति के निधन के बाद निधि से उनके अपनों ने भी मुंह मोड़ना शुरू कर दिया था। ऐसे में निधि अपने मायके आ गई।निधि शनिवार को चेन्नई में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) की पासिंग आउट परेड में शामिल हुई। निधि के पति मुकेश दुबे की शादी के एक साल बाद 2009 में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी। वे महार रेजीमेंट में नायक थे। ससुराल ने मुकेश की मौत के दो दिन बाद ही गर्भवती निधि को घर से निकाल दिया था। -पिता के घर से लौटी निधि डिप्रेशन में चली गई थी। 4 सितंबर 2009 को बेटे के जन्म के बाद खुद को दोबारा खड़ा किया। और पांचवे प्रयास में एसएसबी क्लियर कर लिया। निधि की सारी तकलीफें उस वक्त काफूर हो गईं। जब शनिवार को पासिंग आउट परेड के बादबेटे सुयश ने मां को वर्दी में देखकर सैल्यूट किया और कहा कि मां आप बहुत सुंदर लग रही हो, मैं भी आपकी तरह आर्मी ऑफिसर बनूंगा।जब मैंने 1 अक्टूबर 2016 को ओटीए ज्वाइन किया था। मुझे वहां के वेदर में एडजेस्ट होने में दिक्कत हुई। चेन्नई में बहुत नमी थी। मुझे शुरू में उल्टियां हुई। धीरे-धीरे मैंने अपने आपको वेदर में ढाला और सोच लिया कि एक भी दिन ट्रेनिंग मिस नहीं करूंगी।