भोपाल(ईन्यूज एमपी)- पुलिस विभाग द्वारा संचालित डॉयल 100 एफ आर वी सफारी वाहन को मदद के लिए बुलाने हेतु अब आम नागरिक वॉट्सअप पर भी मैसेज कर सकते है। पुलिस विभाग द्वारा संकट के समय पुलिस की सफारी वाहन 100 डॉयल सेवा को तत्काल बुलाने हेतु वॉट्सअप नंबर 7587600100 जारी किया गया है। पुलिस आपातकालीन सेवा डॉयल 100 अभी तक 100 नंबर पर कॉल लगाने पर आती थी कई बार नंबर व्यस्त होने पर पीडित को असुविधा का सामना करना पडता था। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश भर के लिए डॉयल 100 को सूचना देने के लिए अपनी तरफ से उक्त वॉट्सअप नंबर जारी किया है। पीडित व्यक्ति को अपने वॉट्सअप नंबर से पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी नंबर 7587600100 पर अपना नाम पता स्थान व शहर का नाम संबधित थाने व जिले का नाम लिखने के साथ अपनी समस्या लिख कर मैसेज करना होगा। मैसेज जाते ही कन्ट्रोल रूम से पीडित व्यक्ति को तत्काल डॉयल 100 की सेवा पहुंचाई जायेगी। डॉयल 100 पर फोन करने के अलावा यह सुविधा अतिरिक्त दी गयी है। अर्थात 100 नंबर पर फोन लगाने की सुविधा पूर्ववत जारी रहेगी, वॉट्सअप मैसेज की सुविधा अतिरिक्त है।