enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश चार शिक्षकों का एक-एक दिवस का वेतन काटने का आदेश जारी

चार शिक्षकों का एक-एक दिवस का वेतन काटने का आदेश जारी

गुना[ ईन्यूज़ एमपी]जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण में कार्य से अनुपस्थित पाए गए तीन शिक्षकों एवं कार्य में लापरवाही बरतने के लिए एक शिक्षक का है।
इन शिक्षकों में से हीरालाल जैन प्रधान अध्यापक शा.प्रा.वि. गावरी, चिन्टू लाल खटीक प्रधान अध्यापक शा.मा.वि.गावरी, मनोरमा अग्रवाल सहायक अध्यापक शा.प्रा.वि. बनेह एवं लक्ष्मीनारायण माली प्रधान अध्यापक शा.प्रा.वि. कन्या चांचौड़ा का एक-एक दिवस का वेतन काटा गया है।

Share:

Leave a Comment