enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश इंदौर में खुलेगा 225 बेड का आई-हॉस्पिटल, मरीजों का होगा फ्री इलाज

इंदौर में खुलेगा 225 बेड का आई-हॉस्पिटल, मरीजों का होगा फ्री इलाज

इंदौर(ईन्यूज़ एमपी ) .शहर की स्वास्थ्य सुविधाओं में जल्द ही एक और इजाफा होगा। आंखों की बीमारी के इलाज में सक्रिय शंकरा फाउंडेशन ट्रस्ट प्रदेश में अपना पहला आई-हॉस्पिटल इंदौर में खोलने जा रहा है। इसके लिए ट्रस्ट द्वारा शासन से मांग करने के बाद आईडीए ने स्कीम 74 में 50 हजार वर्गफीट जमीन देने का निर्णय लिया है। इसके लिए ट्रस्ट ने टेंडर प्रक्रिया की। अब उसका प्रस्ताव आईडीए बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा। ट्रस्ट छह महीने में काम शुरू कर देगा। मुख्यमंंत्री भी चाहते हैं कि आंखों के इलाज के लिए यह ट्रस्ट प्रदेश में भी अपना अस्पताल खोले।

आईडीए अध्यक्ष शंकर लालवानी ने बताया कि शंकरा ट्रस्ट की सीएम से चर्चा हुई थी। उनकी रुचि के बाद ही आईडीए ने नियमानुसार गाइडलाइन के 25 प्रतिशत में जमीन देने के टेंडर निकाले थे। ट्रस्ट संभाग और आसपास के अन्य जिलों में जाकर पहले सर्वे करेगा। जिन मरीजों का इलाज वहीं हो सकता है, वहां करेगा। जो गंभीर बीमारी के मरीज होंगे, उन्हें इंदौर लाकर इलाज किया जाएगा। ट्रस्ट को जमीन देने के पीछे शर्त है कि वह 60 प्रतिशत मरीजों का इलाज नि:शुल्क करेगा। हालांकि ट्रस्ट ने 80 प्रतिशत मरीजों का नि:शुल्क इलाज करने की बात कही है। लालवानी ने बताया कि अगली बोर्ड बैठक में इसकी मंजूरी दी जाएगी। ट्रस्ट द्वारा अधिकृत ताैर पर दी गई जानकारी के मुताबिक हाॅस्पिटल 225 बेड का होगा। इसमें प्रमुख रूप से आंखों का इलाज होगा। मरीजों को ट्रस्ट के चार दशक में किए गए कामों का लाभ यहां मिलेगा।
गौरतलब है कि पिछले एक साल से फाउंडेशन ट्रस्ट के पदाधिकारी और प्रदेश सरकार के बीच इस मसले पर बातचीत चल रही थी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी मंशा जता चुके हैं कि प्रदेश में आंखों की बीमारियों के इलाज के लिए स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल हो।देश में इन शहरों में संचालित हैं फाउंडेशन ट्रस्ट के हाॅस्पिटल आणंद, बेंगलुरू, कोयंबटूर, गुंटूर, कानपुर, लुधियाना, शिमोगा में ट्रस्ट के अस्पताल हैं। ट्रस्ट मुंबई, जयपुर, और हैदराबाद के प्रोजेक्ट भी शुरू करने जा रहा है।

Share:

Leave a Comment