enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मेडिकल स्टूडेंट ने रात में CM हाउस के पास किया हंगामा, रोका तो सड़क पर ही बैठे

मेडिकल स्टूडेंट ने रात में CM हाउस के पास किया हंगामा, रोका तो सड़क पर ही बैठे

भोपाल ( ईन्यूज़ एमपी) .राजधानी के चिरायु, अारकेडीएफ, एलएन मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के 8 निजी मेडिकल कॉलेजों के लिए चल रही नीट यूजी काउंसलिंग रविवार को खत्म हो गई। काउंसलिंग में सुबह से रात तक हंगामा होता रहा। सुबह उम्मीदवारों और उनके परिजनों ने सीट एलॉटमेंट लिस्ट जारी होने में देरी होने और काउंसलिंग हॉल के बाहर कॉलेजों की खाली सीटों की लाइव स्टेटस रिपोर्ट डिसप्ले नहीं होने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
सरकारी काउंसलिंग खत्म होने के बाद 8 कॉलेजों की 94 सीटें खाली रह गई। इन सीटों को कॉलेज लेवल काउंसलिंग से देर रात तक भरने का सिलसिला जारी था। काउंसलिंग में शामिल विनायक सिंह ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग ने लेफ्ट आऊट राउंड की काउसंलिंग की सीट एलॉटमेंट लिस्ट सुबह 11 बजे जारी की गई। जबकि यह लिस्ट सुबह 9 बजे जारी होना थी। इससे नाराज उम्मीदवारों और उनके परिजनों ने प्रशासन अकादमी के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया। बकौल विनायक सिंह लेफ्ट आऊट राउंड काउंसलिंग पिछड़ने के कारण शाम 4 बजे मॉपअप राउंड काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों की मैरिट लिस्ट जारी नहीं हो सकी। जब उम्मीदवारों ने लिस्ट जारी करने का दबाब काउंसलिंग कमेटी पर बनाया, तो शाम साढ़े पांच बजे 940 उम्मीदवारों की मैरिट लिस्ट कमेटी ने जारी कर दी। इस लिस्ट में ऑल इंडिया कोटे के उम्मीदवारों को भी शामिल किया गया है।
सीएलसी की लिस्ट दो घंटे की देरी से जारी होने से नाराज उम्मीदवारों ने कमेटी से सीएलसी राउंड प्रशासन अकादमी में कराने की मांग की। कमेटी ने उम्मीदवारों की मांग सिरे से खारिज करते हुए सीएलसी की मैरिट लिस्ट नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी। इससे उम्मीदवार उखड़ गए और उन्होंने नारेबाजी करना शुरू कर दिया। संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. उल्का श्रीवास्तव द्वारा उम्मीदवारों की शिकायत नहीं सुने जाने पर सीएम हाउस के सामने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
गड़बड़ी नंबर 1 :
काउंसलिंग कमेटी ने लेफ्ट आऊट राउंड और मॉपअप राउंड काउंसलिंग में 8 निजी मेडिकल कॉलेजों की 94 खाली सीटों को कॉलेज लेवल काउंसलिंग में ट्रांसफर किया। इन सीटों को भरने के लिए 940 उम्मीदवारों की मैरिट लिस्ट जारी की गई। मैरिट लिस्ट का कट ऑफ 509 नंबर रखा गया। इस लिस्ट में नीट यूजी 2017 में 685 अंकों के साथ ऑल इंडिया में 13वें स्थान पर रहे स्टूडेंट अनुज गुप्ता को भी शामिल किया गया। अनुज गुप्ता स्टेट कोटे की नीट यूजी मैरिट लिस्ट में पहले स्थान पर है। अनुज ने दिल्ली के एम्स में एडमिशन लिया है।

गड़बड़ी नंबर 2 :काउंसलिंग कमेटी ने हाईकोर्ट के रोक के बाद भी सीएलसी के लिए 940 उम्मीदवारों की जारी की गई लिस्ट में अन्य प्रदेशों के उम्मीदवारों को शामिल किया। जबकि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में मध्यप्रदेश के मूल निवासी उम्मीदवारों को ही स्टेट कोटे की सीट पर एडमिशन देन की व्यवस्था दी हुई थी। नतीजतन स्टेट कोटे की सीट पर दूसरे राज्य के उम्मीदवार क्वालीफाई हो गए।
सीएलसी में डोनेशन मांगे तो क्या करें
प्रशासन अकादमी की स्वर्ण जयंती बिल्डिंग का काउंसलिंग हॉल में चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओएसडी माया अवस्थी और स्टेट लेवल काउंसलिंग कमेटी के सदस्य डाॅ. आरएस गुप्ता, एमपीएमसी के रजिस्ट्रार डाॅ. सुबोध मिश्रा बैठे हुए है। तभी एक छात्रा के परिजन सवाल दागते हैं . कि कॉलेज संचालक अगर एडमिशन के नाम पर डोनेशन मांगे अथवा रूपए मांगे तो क्या करें। तमाम छात्र दलालों के फोन अाने की जानकारी दे रहे हैं। अवस्थी जवाब देती हैं कि तय प्रक्रिया से एडमिशन नहीं होने की शिकायत मिलेगी तो संबंधित संस्था पर नियमों के तहत कार्यवाही होगी।

Share:

Leave a Comment