अशोकनगर [ईन्यूज़ एमपी] .जिला अस्पताल में रविवार को रक्तदान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंत्री जयभान सिंह पवैया के काफिले के वाहनों के चलते एक प्रसूता का ऑटो 15 मिनट तक अस्पताल में दाखिल नहीं हो सका। मंत्री का काफिला निकलने के बाद ऑटो अंदर जा सका। इस दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले महिला ने ऑटो में बच्चे को जन्म दिया। बाद में महिला और नवजात को अस्पताल में भर्ती किया गया। शुक्र है कि बच्चा और महिला दोनों ठीक हैं। घटना सुबह तकरीबन 11 बजे की है। यहां बबीता चंदेल अपनी देवरानी ज्योति को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। उसी वक्त मंत्री पवैया मंच पर भाषण दे रहे थे। मंत्री के काफिले के वाहन गेट पर इस कदर आड़े तिरछे खड़े थे कि ऑटो अंदर नहीं आ सका। तकरीबन 15 मिनट बाद पवैया का काफिला गुना रोड से रवाना हुआ तो सभी वाहन निकलने के बाद ऑटो अस्पताल में अंदर घुस सका। प्रसव वेदना बढ़ने के बाद जैसे ही ऑटो प्रसूता वार्ड के बाहर पहुंचा तभी महिला की डिलीवरी हो गई। परिजन दौड़कर अंदर स्टाफ को बुलाने पहुंचे। बाद में प्रसूता और नवजात को अंदर भर्ती कराया गया। यह काम ट्रैफिक पुलिस का उसे व्यवस्था करनी चाहिए थी कहीं भी कोई कार्यक्रम होते हैं तो ट्रैफिक व्यवस्था को बनाना पुलिस की जिम्मेदारी है। इस तरह की घटनाएं संयोगवश होती हैं।