सतना(ईन्यूज़ एमपी) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश ग्राम रोजगार सहायक संघ के उपाध्यक्ष राजनारायण सिंह ने सतना जिले के चित्रकूट में रोजगार सहायकों की समस्याओं को लेकर चर्चा की। प्रदेश जीआरएस उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री शिवराज को रोजगार सहायकों द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो से अवगत कराया तथा उन्हीने सीएम के समक्ष रोजगार सहायकों द्वारा लगातार की जा रही नियमितीकरण की मांग के संबंध में चर्चा की। इस मौके पर विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी भी उपस्थित थे। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि प्रदेश सरकार को ग्राम रोजगार सहायकों की चिंता है। उन्होंने कहा की इस मामले को लेकर हम जल्द ही आपके प्रदेश संघठन के साथ बैठेंगे तथा इस मुद्दे पर कार्यवाही करेंगे। सीएम शिवराज ने इस बैठक के माध्यम से प्रदेश के समस्त रोजगार सहायकों को आश्वस्त किया की आप चिंता न करें सरकार आपके साथ है तथा हम आपको जल्द ही मजबूत करेंगे| प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री के साथ की गयी के बाद एक प्रदेश के 23 हजार रोजगार सहायकों में खुशी की लहर छा गयी है| सीएम के सकारात्मक रवैये के बाद रोजगार सहायकों को आशा है की जल्द ही प्रदेश सरकार इन्हें नियमित कर देगी| लेकिन ये काम तो सरकार के हांथो में है, प्रदेश सरकार रोजगार सहायकों को नियमित करेगी या नहीं ये तो आने वाला बक्त ही बतायेगा |