रीवा(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने मऊगंज तहसील के ग्राम पन्नी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील जनपद कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण विकास अंतरगत संचालित समस्त योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करें तथा पात्र हितग्राहियों को इनका लाभ दिलायें। उन्होंने तहसील कार्यालय में आर.सी.एम.एस. ने राजस्व प्रकरणों के दर्ज होने व उनके निराकरण के संबंध में पूँछतांछ की। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी कमलेश पुरी, जनपद सीईओ प्रभात मिश्रा उपस्थित थे।