enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जिले के तीन सचिवों को जिला पंचायत सीईओ ने किया पद से बर्खास्त

जिले के तीन सचिवों को जिला पंचायत सीईओ ने किया पद से बर्खास्त

रायसेन(ईन्यूज़ एमपी)- शासकीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर औबेदुल्लागंज जनपद की ग्राम पंचायत समनापुरकलां के सचिव देवकरण मेश्राम, ग्राम पंचायत हर्रई के सचिव वीरसिंह मीणा एवं चिकलोदकलां के सचिव नारायण सिंह कुमरे को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमनवीर सिंह बैस द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन एवं विभागीय जॉंच के आधार पर यह कार्यवाही की गई है।

औबेदुल्लागंज की ग्राम पंचायत समनापुरकलां के सचिव देवकरण मेश्राम, हर्रई के सचिव वीरसिंह मीणा एवं चिकलोदकलां के सचिव नारायण सिंह कुमरे को विभागीय जॉंच के बाद पद से पृथक कर दिया गया है। तीनों सचिवों को लम्बे समय से बिना सूचना के लगातार कर्तव्य से अनुपस्थित रहने तथा अपने पदीय कर्त्तव्यों का निर्वहन नहीं करने पर औबेदुल्लागंज जनपद से अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रतिवेदन प्राप्त हुआ था। प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार जिला पंचायत से नोटिस जारी किए गए थे तथा संबंधित सचिवों द्वारा इनका कोई जबाब प्रस्तुत नहीं किया गया। इनके विरूद्ध विभागीय जॉंच संस्थित की गई।

विभागीय जॉंच में संबंधित सचिवों के विरूद्ध लगाये गए आरोप सही पाए जाने पर म.प्र. पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम 3एवं म.प्र. पंचायत सेवा ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा की शर्ते नियम के तहत दोषी पाये जाने पर म.प्र. पंचायत सेवा अनुशासन एवं अपील 1999 के तहत शास्ति अधिरोपित करते हुए ग्राम पंचायत सचिव के पद से पृथक किया गया है।

Share:

Leave a Comment