enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर ने पिता,पुत्र को कुचला

दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर ने पिता,पुत्र को कुचला

ग्वालियर(ईन्यूज़ एमपी)- डबरा-झांसी हाईवे पर सिकरौदा तिराहे के पास उखड़ी पड़ी सड़क पर बाइक सवार पिता-पुत्र को पीछे से आए खाली डंपर ने कुचल दिया। डंपर के पहिए पिता-पुत्र के चेहरे के ऊपर से निकल गए। हादसे से आक्रोशित लोगों ने मृतकों के परिवार के दो सदस्यों को नौकरी देने की मांग को लेकर जाम लगा दिया। साढ़े चार घंटे तक हाईवे पर वाहनों की लाइन लगी रही।

हवीपुरा गांव के निवासी भगवान (45) पुत्र नंदराम कुशवाह शुक्रवार सुबह 9 बजे के लगभग 23 साल के बेटे दीपेंद्र के साथ बाइक से फसल के लिए कीटनाशनक दवा लेने बिलौआ जा रहे थे। डबरा-हाईवे पर स्थित सिकरौदा तिराहे पर लगभग आधा किलोमीटर सड़क उखड़ी पड़ी है। यहां चारों तरफ गिट्टी बिखरी है। इसी तिराहे पर पीछे से तेज गति से आए खाली डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को चपेट में ले लिया। डंपर के ड्राइवर की दूसरी साइड वाला पहिया बाइक की पेट्रोल की टंकी के ऊपर से निकल गया। इससे उसका अगला टायर फट गया। पिता-पुत्र के डंपर के नीचे आने से पिछले दोनों पहिए उनके चेहरे के ऊपर से निकल गए। लोगों का कहना है कि डंपर की गति तेज थी। सड़क पर चारों तरफ गिट्टी पड़ी होने के कारण कंट्रोल नहीं हो सका।

Share:

Leave a Comment