भोपाल ( ईन्यूज एमपी ) मंदसौर में किसानों पर हुए गोलीकांड मामले में शहीद हुए किसानों और कर्ज के बोझ तले दबे किसानों द्वारा की गई आत्महत्या के शोक स्वरूप 23 सितंबर को नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह जन्मदिन नही मनाने का निर्णय लिया है। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि हरेक व्यक्ति के जीवन में उसका जन्म दिवस खास दिन होता है। उसके परिवार, मित्र, समाज, समर्थक, शुभचिंतक इस दिन को आत्मीयता के साथ मनाते हैं। सार्वजनिक जीवन में काम करने वाले के लिए यह दिन तब खुशी का होता है जब उसके परिवार, मित्र आदि के बीच भी खुशी का माहौल हो। अगर ऐसा नहीं होता तब यह दायित्व होता है कि उसके दुःख या संकट में शामिल हों। भारतीय संस्कृति में सुख-दुःख के समय आपका सामाजिक व्यवहार क्या हो इसकी बड़ी ही मानवीय और एक-दूसरे को जोड़ने की परंपरा है। श्री सिंह ने कहा कि ऐसा ही एक अवसर मेरे जीवन में 23 सितंबर को आ रहा है। सार्वजनिक जीवन में रहते हुए एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा दायित्व है कि उन लोगों का ध्यान रखूँ जिन्हें हमने सुख देने और दुःख हरने का वादा किया है। प्रदेश में 6 जून को किसान आंदोलन पर चली गोलियों से मृत किसान, 90 से ज्यादा किसानों द्वारा आत्महत्या, बालाघाट में 30 लोगों की विस्फोट से मृत्यु। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते इन सब घटनाओं के होते हुए कोई खुशी नहीं मनाई जा सकती है। श्री सिंह ने अपने सभी मित्रों, शुभचिंतकों, समर्थकों तथा क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि वे जन्म दिन पर न कोई आयोजन करें और न ही विज्ञापन होर्डिंग लगाएं। उन्होंने कहा कि आप लोगों का यह सहयोग मुझे दोगुना सुकून देगा।