enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने हाईस्कूल में जड़ा ताला, 5 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने हाईस्कूल में जड़ा ताला, 5 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- ओ.डी.एफ. हो चुकी ग्राम पंचायत मनकीसर में गंदगी का अम्बार है| सरपंच, सचिव तथा प्रशासनिक अमले की मिलीभगत से पंचायत तो कागजों में स्वच्छ बन चुकी है लेकिन जमीनी हाकीकत कुछ और ही है| आज सुबह से ही ग्रामीणों द्वारा हाईस्कूल में ताला जड़कर इसका विरोध किया जा रहा है| ग्रामीणों की मांग है की जब तक कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुँच जाता तबतक ये विरोध जारी रहेगा| सुबह से ग्रामीण अधिकारीयों के इंतजार में हैं लेकिन 5 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई भी प्रशासनिक अमला विद्यालय का ताला खुलवाने नहीं पहुंचा है|

सेमरिया संबाददाता उपेन्द्र मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे गंदगी से परेशान होकर ग्रामीणों ने हाई स्कूल मनकीसर में ताला जड़ दिया है| जिस वजह से सैकडो़ छात्र छात्राऐं विद्यालय भवन के बहार खड़े होने पर मजबूर हैं| विद्यालय में ताला लगा होने के कारण पठन-पाठन प्रभाबित हो रहा है लेकिन ग्रामीण अधिकारिंयों को बुलाने में तुले हुये हैं| इसके बाबजूद अभी तक मौके पर कोई भी प्रशासनिक अमला या अधिकारी नहीं पहुंचे हैं|

Share:

Leave a Comment