enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीधी से सिंगरौली एनएच 75 सड़क के कार्य में गति लावे - कलेक्टर

सीधी से सिंगरौली एनएच 75 सड़क के कार्य में गति लावे - कलेक्टर

सिंगरौली(ईन्यूज़ एमपी)- कसर से महदेइया के बीच कुछ लोगों के द्वारा सीधी सिंगरौली एनएच सड़क मार्ग से अतिक्रमण नही हटाया गया था जिसके कारण कार्य प्रभावित हो रहा था| कलेक्टर ने एसडीएम देवसर एवं चितरंगी तथा प्रमुख अभियंता म.प्र. सड़क विकास निगम के साथ स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को जानकारी मिली की कुछ लोगों के द्वारा अपना आवास नही हटाया गया जबकि मुआवजा राशि प्राप्त हो गई है| इस मामले पर कलेक्टर ने मौक पर संबंधितों से मुलाकात की जिसके बाद लोगों द्वारा जल्द स्थान खाली कर देने का आश्वासन दिया गया|

कलेक्टर द्वारा निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया गया की मेरे द्वारा बरगंवा से लेकर मेहदेइया तक की रोड का अवलोकन किया गया किसी भी प्रकार का कार्य करने मे कठिनाई नही है इसलिए कार्य में गति लायी जाय। निरीक्षण के दौरान चितरंगी एसडीएम आर.पी साकेत,देवसर एसडीएम राजेश शुक्ला, एवं अनिल चंसोरिया महाप्रबंधक अभियंता म.प्र. सड़क निगम यश बर्मा महाप्रबंधक सड़क विकास मनोज गुप्ता संभागीय प्रबंधक समीर गोहल,सहायक महाप्रबंधक संजय तिवारी प्रोजेक्ट हेड उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment