मंडला(ईन्यूज़ एमपी)- शासन द्वारा मण्डला जिले में पदस्थ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों द्वारा उपस्थिति दिये जाने के फलस्वरूप कलेक्टर सूफिया फारूकी वली द्वारा तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों के पदस्थापना आदेश जारी किये गये हैं। जारी आदेश के अनुसार अनूप श्रीवास्तव को तहसीलदार नैनपुर, आलोक जैन को नायब तहसीलदार नैनपुर, कमल सिंगसार को तहसीलदार बिछिया, कन्हैया लाल डोंगरें को नायब तहसीलदार मवई, अकतूराम ठाकुर को तहसीलदार घुघरी, वर्षा झारिया को नायब तहसीलदार मोहगांव, कुनाल राउत (नायब तहसीलदार परिवीक्षाधीन) को नायब तहसीलदार मण्डला एवं नजूल कार्य हेतु तथा सुन्नू सिंह ठाकुर को नायब तहसीलदार बीजाडांडी पदस्थ किया गया है।