enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कलेक्टर की अध्यक्षता में जिले के 26 शिक्षको का हुआ स्थानांतरण

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिले के 26 शिक्षको का हुआ स्थानांतरण

शहडोल(ईन्यूज़ एमपी)- सहायक आयुक्त आदिवासी विकास नरोत्तम वरकड़े द्वारा विभागीय विशिष्ट संस्थाओं में पदस्थ शिक्षकों, अध्यापकों को विभागीय एवं अन्य संस्थाओं में स्थानांतरित कर पदस्थ करने की दी गई स्वीकृति के बॉस |
आज कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा की गई काउंसलिंग के आधार पर स्थानांतरित कर विद्यालयों में पदस्थ किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार अध्यापक भारती शर्मा की नवीन पदस्थापना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुराज क्रमांक-1 में, शिक्षक संतोष कुमार की नवीन पदस्थापना उच्चतर माध्यमिक कन्या सोहागपुर, शिक्षक चंद्रमती वर्मा माध्यमिक विद्यालय जमुई, शिक्षक नीलेश शुक्ला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुईबांध, शिक्षक लक्ष्मी कुमार मिश्रा माध्यमिक विद्यालय वार्ड नं.1 शहडोल, शिक्षक राजभान त्रिपाठी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुराज क्रं.1, शिक्षक अख्तर हुसैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रं.1 शहडोल, अध्यापक अंजना शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एमएलबी शहडोल, शिक्षक कुमारी परमजीत कौर हाई स्कूल कन्या पुरानी बस्ती शहडोल, अध्यापक संगीना अंजुम माध्यमिक विद्यालय रघुराज क्रमांक-1, अध्यापक शीला द्विवेदी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एमएलबी शहडोल, शिक्षक गंगा देवी मंडावी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या शहडोल, शिक्षक अशोक कुमार द्विवेदी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुराज क्रमांक-1, शिक्षक आर.पी.शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुराज क्रमांक-1, अध्यापक रूबी गुप्ता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एमएलबी शहडोल में पदस्थ की गई हैं। इसी प्रकार शिक्षक रविशंकर मिश्रा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या सोहागपुर, शिक्षक आलोक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुईबांध, अध्यापक गौरव तिवारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुराज क्रमांक-1, शिक्षक वासुमती परस्ते हाई स्कूल कन्या पुरानी बस्ती शहडोल, अध्यापक राधेशरा सिंह हाई स्कूल कन्या पुरानी बस्ती शहडोल, शिक्षक विजयश्री शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या धनपुरी, शिक्षक राजेंद्र प्रसाद मिश्रा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक धनपुरी, अध्यापक मनोज पाण्डेय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्कृष्ट जयसिंहनगर, अध्यापक चंद्रबिंदी मिश्रा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या जयंसिंहनगर, अध्यापक अनिल कोल माध्यमिक विद्यालय बालक जयसिंहनगर, शिक्षक मानसिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एमएलबी शहडोल पदस्थ किये गये हैं। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शहडोल ने जारी आदेश मे कहा है कि यह स्थानांतरण आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। स्थानांतरित शिक्षक, अध्यापक नवीन पदस्थापना स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा। यदि स्थानांतरित शिक्षक, अध्यापक कार्यमुक्त नहीं होता है तो उसे प्राचार्य द्वारा एक तरफा कार्यमुक्त किया जायेगा।

Share:

Leave a Comment