enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अवैध रेत परिवहन में कार्यवाही करने गयी टीम पर हमला, जप्त ट्रक लेकर भागे रेत माफिया

अवैध रेत परिवहन में कार्यवाही करने गयी टीम पर हमला, जप्त ट्रक लेकर भागे रेत माफिया

मुरैना(ईन्यूज़ एमपी)- चम्बल में हो रहे अवैध रेत उत्खनन तथा परिवहन को रोकना प्रशासन को ही भारी पड़ गया।नेशनल हाइवे 3 में रेत माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने गयी टीम पर रेत माफियाओं ने जमकर हमला बोला। रेत माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद थे कि कार्यवाही करने गये अधिकारियों की टीम के साथ मारपीट कर ट्रक भी लेकर चले गये। हालांकि टीम ने अपनी जान बचाते हुये एक ट्रक जब्त किया है। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है।इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Share:

Leave a Comment