enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शिक्षक दिवस पर गुरूजनों के सम्मान समारोह में बोले नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह:-सरकार बंद करे शिक्षण संस्थाओं में हस्तक्षेप करना

शिक्षक दिवस पर गुरूजनों के सम्मान समारोह में बोले नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह:-सरकार बंद करे शिक्षण संस्थाओं में हस्तक्षेप करना

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि प्रदेश में बेहतर शिक्षा बच्चों को मिले इसके लिए जरूरी है कि शिक्षकों से शिक्षा के अलावा अन्य कोई भी कार्य न कराए जाए और शिक्षण संस्थाओं में शासकीय हस्तक्षेप बंद हो। श्री सिंह आज शिक्षक दिवस पर भोपाल एकेडमी को-एड हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं आईटीआई में गुरूजन सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि आज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को मिले इसके लिए जरूरी है, शैक्षणिक संस्थाओं और शिक्षकों पर कोई दबाव न हो। उन्होंने कहा कि आज विचारधाराओं, अभिव्यक्ति पर अंकुश लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पाठयक्रमों से छेड़छाड़ कर बच्चों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि आने वाली पीढ़ी निहित स्वार्थी तत्वों के कारण इस देश के महापुरूषों और गौरवशाली इतिहास से वंचित न हो, इसमें शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
श्री सिंह ने कहा कि माता-पिता और परिवार के बाद अबोध बच्चा गुरू की ही शरण में होता है। उसकी शैक्षणिक परवरिश के साथ ही संस्कार और ज्ञान का भंडार उसे गुरू से ही प्राप्त होता है। यही कारण है कि हमारे देश में गुरू को गोविंद के पहले स्थान दिया गया है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे देश के आदर्श नागरिक के निर्माण में सदैव योगदान देते रहे ताकि हम बेहतर राष्ट्र का निर्माण कर सके।

इस मौके पर मुख्य अतिथि अजय सिंह ने गुरूजनों को शाल और सम्मानपट्टिका देकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय में केजी वन से लेकर हायर सेकेण्डरी स्कूल और आईटीआई में शिक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया। इस मौंके पर विद्यालय के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Share:

Leave a Comment