enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आज हुई जनसुनवाई में कलेक्टर ने 118 आवेदनो पर की कार्यवाही

आज हुई जनसुनवाई में कलेक्टर ने 118 आवेदनो पर की कार्यवाही

भिंड (ईन्यूज़ एमपी) कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के निर्देशन में अपर कलेक्टर टीएन सिंह की अध्यक्षता में राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई का आयोजन आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में किया गया। इस जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने गंभीरतापूर्वक जनसुनवाई में आए 118 आवेदनो पर कार्यवाही सुनिश्चित की। साथ ही आवेदको को पावती भी उपलब्ध कराई।
इस जनसुनवाई के दौरान सीएमएचओ डॉ. जेपीएस कुशवाह, लीड बैंक ऑफीसर सुधीर कुमार, जिला सशक्तिकरण अधिकारी एमएस अम्ब, सहायक यंत्री विद्युत वितरण कंपनी डीआर साहू, सीएमओ नपा जेएन पारा एवं संबंधित विभागीय अधिकारी, पत्रकार और जनसुनवाई में आए नागरिक उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर टीएन सिंह द्वारा इस जनसुनवाई कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको की समस्याऐं सुनी। साथ ही नागरिको को आवेदन की नकल उपलब्ध कराई। जनसुनवाई में आए नगारिको से चर्चा करते हुए कहा कि लड़ाई-झगडें के आवेदन पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किए जावे। जहां से आवेदनो पर विधिवत कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल में नाम जुडवाने के आवेदन अपने क्षेत्र के लोकसेवा केन्द्र को उपलब्ध करावे। जहां से निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने कहा कि निःशक्तता के प्रमाण पत्र जिला चिकित्सालय में चिकित्सको के बोर्ड द्वारा बनाए जाते है। वहां पहुंचकर प्रमाण पत्र बनवाए।
अपर कलेक्टर टीएन सिंह ने जनसुनवाई कार्यक्रम के अन्तर्गत बीमारी से पीडित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपो का संधारण, छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति, अविवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, पेंशन, सड़क दुर्घटना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, श्रमिक कार्ड, आदि के आवेदनो पर गंभीरता होकर सुनवाई की। साथ ही संबंधितो के आवेदन विभागीय अधिकारियों को अग्रेषित किए। कलेक्टर ने कई आवेदनो पर सीधे दूरभाष पर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा करते हुए उसका शीघ्र निदान करने के निर्देश भी दिए।

Share:

Leave a Comment