रायसेन(ईन्यूज एमपी)कलेक्टर भावना वालिम्बे ने महिला बाल विकास विभाग अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में रिक्त आंगनबाड़ी के पदों की शीघ्र पूर्ति कर ली जाए ताकि आंगनबाड़ियों को सुचारू रूप से चलाने में किसी तरह की कोई कठिनाई न आए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि न्यायालयीन प्रकरणों में समय सीमा में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि अपने अधीनस्थों के कार्यो की मॉनीटरिंग करें तथा उनके कार्य की समीक्षा करें।