दमोह(ईन्यूज़ एमपी)- समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान आज कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने माह जुलाई 2017 में सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण एल-1 स्तर पर ही शिकायतकर्ताओं की उच्चतम संतुष्टि के साथ किये जाने पर जिले के प्रथम पांच एल-1 अधिकारियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किये। यह प्रशंसा पत्र सहायक यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जी.पी. मिश्रा , कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रमोद कुमार मिश्र, कनिष्ठ अभियंत, ऊर्जा विभाग प्रवीण पटेल, कनिष्ठ अभियंता, उर्जा विभाग आकाश राज एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजकुमार ठाकुर को उनके द्वारा सी एम हेल्पलाइन में किये गये उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रदान किये गये। जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन विभाग ने बताया सी.एम. हेल्पलाइन के मुख्यालय भोपाल से प्रत्येक माह जिले की सी एम हेल्पलाइन की मासिक रिपोर्ट प्राप्त होती है। रिपोर्ट में जिले की स्थिति, विभागवार व एल-1 अधिकारीवार विश्लेषण प्राप्त होता है। इसी के आधार पर जिले के टॉप 5 एल-1 अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।