enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश काम के बोझ तथा कम मानदेय से जूझ रहे प्रदेश के रोजगार सहायको की हालत दयनीय, त्यागपत्र देने को हैं मजबूर

काम के बोझ तथा कम मानदेय से जूझ रहे प्रदेश के रोजगार सहायको की हालत दयनीय, त्यागपत्र देने को हैं मजबूर

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मध्य प्रदेश के 23 हजार रोजगार सहायक काम की अधिकता तथा मिल रहे मानदेय से संतुष्ट नहीं हैं। सरकार द्वारा ग्राम रोजगार सहायकों को दिया जा रहा मानदेय उनके पारिवारिक जीवन यापन के लिए भी पर्याप्त नहीं साबित हो पा रहा है।

इस बात का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के जनपद पंचायत आमला अंतर्गत ग्राम पंचायत खेडली बाजार के रोजगार सहायक राजेश कुमार धोते ने अपना त्यागपत्र जनपद पंचायत सीईओ को कम मानदेय तथा कार्य की अधिकता के कारण सौंपा है।ग्राम रोजगार सहायक ने अपने त्याग पत्र में लिखा है की कार्य की अधिकता तथा मानदेय कम मिलने के कारण घर में आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है, जिसके कारण मैं अपनी स्वेच्छा से त्यागपत्र दे रहा हूं।

आपको बता दें ग्राम पंचायत के समस्त प्रमुख कार्य प्रदेश के रोजगार सहायक ही करते हैं, लेकिन इन्हें मानदेय के नाम पर सचिवों की तुलना में आधे से भी कम राशि ही मिल पाती है। कार्य की अधिकता तथा मिल रहे कम मानदेय से उनके पारिवारिक जीवन का गुजारा नहीं हो पा रहा है जिस वजह से मजबूरी में रोजगार सहायकों को इस प्रकार के कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

आपको बता दें इस समय रोजगार सहायकों को ₹9000 प्रतिमाह मानदेय दिया जाता है किंतु यह मानदेय भी समय से प्राप्त नहीं होता है जिस वजह से आर्थिक तंगी हो जाती है।

Share:

Leave a Comment