भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- भर्ती नियमों के विरुद्ध फर्जी तरीके से हुई नियुक्तियों पर सरकार जल्द कार्यवाही करेगी। मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने समस्त विभागों से 12 दिन के अंदर नियमों को ताक पर रखकर हुई नियुक्ति या संविलियन का पूरा ब्योरा माँगा है। सभी जानकारियों को एकत्र कर सरकार हाईकोर्ट, जबलपुर में प्रस्तुत करेगी। इस मामले में सरकार ने विभागों से वर्ष 2015 से पहले और अभी तक की नियुक्तियों का रिकार्ड मांगा है। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने फर्जीवाड़ा कर नौकरी में आए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके मद्देनजर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से 12 सितंबर तक गलत तरीके से नियुक्त हुए अधिकारी-कर्मचारियों की रिपोर्ट देने के लिए कहा है। साथ ही यह भी बताने के लिए कहा कि किन के खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं और किन लोगों ने कोर्ट से स्थगन लेकर रखा है। स्थगन को हटाने के लिए क्या कदम उठाए गए, ये भी ब्योरे में बताना होगा। यदि कोई सेवानिवृत्त हो गया है तो उसकी पेंशन रोकने के साथ वसूली के लिए क्या कदम उठाए गए, ये भी पूछा गया है।