enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लापरवाही बरतने पर तहसीलदारों को कलेक्टर ने थमाया कारण बताओ नोटिस

लापरवाही बरतने पर तहसीलदारों को कलेक्टर ने थमाया कारण बताओ नोटिस

गुना(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर राजेश जैन ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण न करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
इन शिकायतों में से तहसील गुना की 5, तहसील बमौरी की 3, राघौगढ़ की 8, आरोन की 6, मक्सूदनगढ़ की 7, चांचौड़ा की 6 एवं कुंभराज की 5 शिकायतें एल-वन अधिकारी द्वारा समय सीमा में प्रतिवेदन न दिए जाने के कारण एल-3 स्तर पर और वहां से एल-4 स्तर पर अपग्रेड हो गईं। कलेक्टर ने इन शिकायतों को निर्धारित समयावधि में निराकरण प्रतिवेदन प्रस्तुत न किए जाने के कारण संबंधित तहसीलदारों को नोटिस जारी किए हैं।

Share:

Leave a Comment