enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लापरवाही बरतने बाले शिक्षकों पर बड़ी कार्यवाही, 8 शिक्षक निलंबित, 1 की वेतन बृद्धि रुकी

लापरवाही बरतने बाले शिक्षकों पर बड़ी कार्यवाही, 8 शिक्षक निलंबित, 1 की वेतन बृद्धि रुकी

अशोकनगर(ईन्यूज़ एमपी)- जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दायित्वों के प्रति शासकीय कार्य में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने पर 08 शिक्षकों को निलंबित तथा एक शिक्षक की आगामी एक वेतन वृद्धि अंसचयी प्रभाव से रोकी गई है।
जारी आदेशानुसार शा.बा.उ.माध्यमिक विद्यालय अशोकनगर के सहायक अध्यापक दिनेश वासनिक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय तारई के सहायक अध्यापक कबूलचन्द जैन, शासकीय प्राथमिक विद्यालय रावंसर जागीर के अध्यापक अरविंद रघुवंशी, शासकीय प्राथमिक विद्यालय शांतिनगर के सहायक अध्यापक जगदीश प्रसाद शर्मा, शासकीय प्राथमिक विद्यालय बम्मनखिरिया के सहायक शिक्षक शिवराज सिंह राजपूत, शासकीय प्राथमिक विद्यालय रावंसर जागीर के सहायक अध्यापक शैलेन्द्र श्रीवास्तव, शासकीय प्राथमिक विद्यालय तारई के सहायक अध्यापक किशनलाल नरवरिया, शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोरा सोनेरा के सहायक शिक्षक प्रभुदयाल कोली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक धनपाल सिंह तोमर की एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की शास्ति अधिरोपित की गई है।

Share:

Leave a Comment