भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है।जारी सूची के अनुसार 5 आईपीएस अधिकारियों को बदला गया है। जिनमें प्रदीप शर्मा को SDOP बालाघाट से ASP रतलाम, गुरुकरण सिंह को CSP इंदौर से ASP सतना, अनुराग सुजानिया को SDOP शिवपुरी से ASP मुरैना, आशुतोष को SDOP अम्बाह जिला मुरैना से ASP रीवा तथा धर्मराज मीणा को सहायक पुलिस अधीक्षक भोपाल से नगर पुलिस अधीक्षक गवालियर बनाया गया है।