enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रेवांचल एक्सप्रेस की व्यबस्थाओं की शिवराज के मंत्री ने खोली पोल, सफर के बाद रेलमंत्री को किया ट्वीट

रेवांचल एक्सप्रेस की व्यबस्थाओं की शिवराज के मंत्री ने खोली पोल, सफर के बाद रेलमंत्री को किया ट्वीट

रीवा(ईन्यूज़ एमपी)- म प्र की पीएचई मंत्री कुसुम महदेले ने रेलवे की बदइंतजामी की पोल खोल कर रख दी है। 28 अगस्त को रेवांचल एक्सप्रेस से सफर करने के बाद कुसुम महदेले ने रेल मंत्री को ट्वीट कर ट्रेन की खराब हालत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि रेवांचल एक्सप्रेस की फर्स्ट एसी में कंबल बदबूदार बांटा जा रहा है। टॉयलेट पेपर नहीं है। तकिए किसी काम के नहीं हैं। क्या रेलवे विभाग मुसाफिरों की चिंता नहीं करता?
उन्होंने कहा सिर्फ रेवांचल ही नहीं, भोपाल से खजुराहो चलने वाली महामना एक्सप्रेस में बैठने की खराब व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने रेल मंत्री और रेल मंत्रालय से शिकायत की। महदेले के इस ट्वीट पर रेल मंत्रालय की तरफ से उनके पीएनआर की जानकारी भी मांगी गई है।

Share:

Leave a Comment