enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जिले के अधिकारी करेंगे छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण, कमी पाये जाने पर दण्डित होंगे छात्रावास-आश्रम अधीक्षक:- कलेक्टर

जिले के अधिकारी करेंगे छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण, कमी पाये जाने पर दण्डित होंगे छात्रावास-आश्रम अधीक्षक:- कलेक्टर

बड़वानी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर के निर्देश पर जिले में मिशन शहीद भीमा नायक अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत अधिकारियो का दल आकस्मिक रूप से किसी भी विकासखण्ड में जाकर छात्रावासो-आश्रमो का निरीक्षण करता है। अतः समस्त छात्रावास, आश्रम के अधीक्षक सुनिश्चित करेंगे कि उनकी संस्था के विद्यार्थियो हेतु निर्धारित सुविधा मिल रही हैं साथ ही संस्था के संचालन में सभी नियमो का पालन हो रहा है। अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधीक्षक के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विवेक पाण्डेय ने उक्त निर्देश छात्रावास-आश्रमो के अधीक्षको की समीक्षा बैठक में दिये। सहायक आयुक्त आदिवाीस विकास कार्यालय के सभागृह में आयोजित इस बैठक में जिले के समस्त छात्रावास-आश्रमो के अधीक्षक उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment