enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीएम शिवराज आज सतना के दौरे में, हितग्राही सम्मेलन में होंगें शामिल

सीएम शिवराज आज सतना के दौरे में, हितग्राही सम्मेलन में होंगें शामिल

सतना(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सतना जिले के जैतवारा आयेगें और यहां आयोजित हितग्राही सम्मेलन मे भाग लेगें। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भोपाल से वायुयान द्वारा रवाना होकर मुख्यमंत्री प्रातः 11.20 बजे सतना हवाई पट्टी आयेगें। मुख्यमंत्री श्री चौहान सतना से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11.45 बजे मझगवां विकासखण्ड के जैतवारा पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान जैतवारा मे आयोजित हितग्राही सम्मेलन मे भाग लेने के पश्चात् हेलीकाप्टर से रवाना होकर अपरान्ह 2.30 बजे हवाई पट्टी सतना आयेगें और यहां से अपरान्ह 2.35 बजे वायुयान द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेगें।

Share:

Leave a Comment