enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की शिकायत पर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सतना कलेक्टर से मांगा जवाब,

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की शिकायत पर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सतना कलेक्टर से मांगा जवाब,

सतना(ईन्यूज़ एमपी)- नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश ने चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में संभावित उपचुनाव को देखते हुए, जिला कलेक्टर द्वारा विशेष रूचि लेने और मतदाताओं को प्रभावित करने की दृष्टि से कार्य करने के संबंध में की गई शिकायत पर कलेक्टर सतना से जवाब मांगा है। श्री सिंह ने कहा कि संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कलेक्टर सतना को लिखे पत्र में शिकायत में उल्लेखित बिन्दुओं पर बिन्दुवार तथ्यात्मक जानकारी अविलंब भेजने को कहा है। श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में दिल्ली में चुनाव आयुक्त से मिलकर भी उन्हें इसकी जानकारी दी है।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि चित्रकूट में कांग्रेस प्रत्याशी के असामायिक निधन के बाद से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जिला प्रशासन पर निरंतर दबाव बनाए हुए हैं कि किसी भी तरह इस क्षेत्र में ऐसे कार्य करे जिससे मतदाता प्रभावित हों। उन्होंने कहा कि पूरे जिले को छोड़कर सतना के सिर्फ चित्रकूट विधानसभा में ही सारे कार्य हो रहे हैं। इससे सरकार की मंशा पता चलती है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार हर उपचुनाव के पहले मतदाताओं को ठगने का प्रयास करती है। उन्होंने शहडोल और मैहर उपचुनाव के पहले ही लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीबी रेखा की सूची में जोड़ना आदि तरीके से प्रभावित किया गया। हकीकत यह है कि अकेले मैहर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के पहले 37 हजार नामों को गरीबी रेखा की सूची में जोड़ा गया, जबकि बाद में लाभ सिर्फ 16 सौ लोगों को ही दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनता के ठगने के लिए अपनाए जा रहे हर हथकड़े का मुहंतोड़ जवाब देगी।

Share:

Leave a Comment